A happy couple sharing a moment, smiling and gazing into each other's eyes with love and joy.

टूटते रिश्तों का सच

रूपा और उसका पति अनिल दोनो की शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी चल रही थी। दोनों में बहुत प्रेम भी था। फिर अचानक क्या हुआ कि दोनों का तलाक हो गया उनकी शादी को केवल 2 वर्ष ही हुए थे। आप तलाक का कारण जानकर बहुत हैरान हो जाएंगे। रूपा और अनिल एक दूसरे से प्यार तो बहुत करते थे पर उनका एक दूसरे से बात करने का तरीका और उनकी भाषा शैली अच्छी नहीं थी। भाषा और शब्द खराब होने के कारण कभी-कभी मुंह से कोई ऐसी बात निकल जाती है जिसको बर्दाश्त करना मुश्किल होता है। फिर आरोप प्रत्यारोप से रिश्ते टूट जाते हैं। और आपको सबसे ज्यादा हैरानी तो अब होगी की दोनों MBA थे और मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते थे। और इस तरह का आचरण व्यवहार।  

दोस्तों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि अपनी भाषा शैली का स्तर अच्छा रखें और पति-पत्नी एक दूसरे से सम्मानजनक भाषा में बात करें तो कभी कोई विवाद होगा भी तो अलगाव की नौबत नहीं आएगी।