A happy couple sharing a moment, smiling and gazing into each other's eyes with love and joy.

Teen Depression (लड़कियों में बढ़ता तनाव ) 

लड़कियों में बड़ता तनाव अत्याधिक भयानक  समस्या हैं आज के इस आधुनिक युग में छोटी सी छोटी बात को लेकर भी लड़कियां तनाव लेती है  Depression तनाव एक Slow poison है धीमा जहर जो धीरे-धीरे किसी को भी मार सकता है। भौतिकवादिता की अंधी दौड़ ने सबको भ्रमित कर रखा है । 

शिक्षा  और कैरियर के नाम पर अपने आपको आग की भट्ठी में झोंक देना ये सही नहीं हैं लड़कियां अपने आपको भूलती जा रही है कम उम्र में ही पढ़ाई और एक्टीविटी का बोझ अपने ऊपर लाद रही है और फैशन, ब्यूटी, मेकअप और कई तरह के दिखावे के चक्कर में निरंतर तनावग्रस्त हो रही हैं जिसके कारण उनमें बड़ता बांझपन, एनीमिया, थॉयराइड, बी.पी., हार्मोनल डिसबैलेंस ,पीसीओडी, शुगर आदि ।

अनियमित दिनचार्य और गलत खान पान भी इसका महत्वपूर्ण कारण है और कभी - कभी किसी भी Teen लड़की से कुछ ऐसी गलती हो जाती हैं जिसे वो समझ नहीं पाती है डर जाती है लगातार भयभीत रहती है और सच का सामना नहीं कर पाती है। इसलिए भी तनाव उस पर हावी हो जाता है और परिणाम आत्महत्या या अपने आपको बरबाद कर लेना आदि होते हैं। इसलिए सबसे महत्वपूर्ण है कि Teen age में 

  1. हर लड़की को सतर्क रहना चाहिए। अपने प्रति सतर्क रहे । 
  2. अपने माता-पिता परिवार से अच्छा संबंध रखे उनसे हर बात शेयर करें। 
  3. किसी भी बात से डरे और घबराएं नहीं क्योंकि हर समस्या का समाधान है । 
  4. मित्रता दोस्ती सोच समझकर करें । 
  5. अपनी हर सहेली से ज्यादा नजदिकियां न बढ़ाएं जिससे आपको उसकी किसी भी हरकत से तकलीफ पहुंचे । 
  6. अपने आप से प्यार करें अपने आप को पसंद करें। 
  7. अपनी कमजोरियों को एक्सेप्ट करें। 
  8. छोटी-छोटी बात पर तनाव न लें। 
  9. गुस्सा कम करें 
  10. जितनी पढ़ाई तुम कर सकती हो। उतना ही करें ज्यादा बोझ न लें । 
  11. देखा-देखी या दिखावे से दूर रहे । 
  12. अपनी योग्यता अपनी काबिलियत को पहचाने। 
  13. अपने आपको भी पहचाने कि मैं क्या पढ़ सकती हूं मैं क्या कर सकती हूं। 
  14. दबाव में या दोस्त के लिए विषय न चुने अपने पसंद का विषय चुने । 
  15. अपनी खुशियों के लिये अपने आप के लिये वक्त निकाले । 

        खुश रहना हसना ये किसी भी लड़की को नहीं भूलना चाहिए और हमेशा अच्छा तथा समय पर खाना खायें ।