A happy couple sharing a moment, smiling and gazing into each other's eyes with love and joy.

आकर्षण का जादू

काव्या एक मेडिकल स्टूडेंट है और गौरव इंजीनियरिंग का स्टूडेंट दोनों एक वर्कशॉप में मिले और पहली नजर में ही दोनों को प्यार हो गया दोनों मिलने लगे साथ घूमना कॉल चेटिंग शुरू हो गया काव्या को कुछ दिनों तक तो सब अच्छा लग रहा था पर अचानक से काव्या ने गौरव से दूरी बनाना शुरू कर दिया और गौरव को कुछ समझ नहीं आ रहा था की काव्या  ऐसा क्यों कर रही है और काव्या कोई जवाब भी नहीं दे रही थी गौरव बहुत परेशान था एक दिन काव्या ने गौरव को अपना जवाब सुना दिया कि मैं तुमसे कोई प्यार  नहीं करती हूं समझे गौरव काव्या से सच्चा प्यार करने लगा था उसे इस सब में से निकलने में बहुत वक्त लगा।   

दोस्तों यह कहानी हमें बहुत कुछ सिखाती है अट्रैक्शन आकर्षण को लोग प्यार समझने लगते हैं और अपने साथ-साथ दूसरे की जिंदगी भी बर्बाद करते हैं आज की युवा पीढ़ी को समझना होगा आकर्षण और प्यार में अंतर होता है आकर्षण केवल एक जादू है।