Our Story
आकर्षण का जादू
काव्या एक मेडिकल स्टूडेंट है और गौरव इंजीनियरिंग का स्टूडेंट दोनों एक वर्कशॉप में मिले और
काव्या एक मेडिकल स्टूडेंट है और गौरव इंजीनियरिंग का स्टूडेंट दोनों एक वर्कशॉप में मिले और पहली नजर में ही दोनों को प्यार हो गया दोनों मिलने लगे साथ घूमना कॉल चेटिंग शुरू हो गया काव्या को कुछ दिनों तक तो सब अच्छा लग रहा था पर अचानक से काव्या ने गौरव से दूरी बनाना शुरू कर दिया और गौरव को कुछ समझ नहीं आ रहा था की काव्या ऐसा क्यों कर रही है और काव्या कोई जवाब भी नहीं दे रही थी गौरव बहुत परेशान था एक दिन काव्या ने गौरव को अपना जवाब सुना दिया कि मैं तुमसे कोई प्यार नहीं करती हूं समझे गौरव काव्या से सच्चा प्यार करने लगा था उसे इस सब में से निकलने में बहुत वक्त लगा।
दोस्तों यह कहानी हमें बहुत कुछ सिखाती है अट्रैक्शन आकर्षण को लोग प्यार समझने लगते हैं और अपने साथ-साथ दूसरे की जिंदगी भी बर्बाद करते हैं आज की युवा पीढ़ी को समझना होगा आकर्षण और प्यार में अंतर होता है आकर्षण केवल एक जादू है।