Our Story
सपनों का सूर्योदय
आज मैंने जैसे ही लिखने के लिए कलम उठाया तो ऐसा लगा कि करोड़ों सूर्य की किरणें मेरी लेखनी में समा
आज मैंने जैसे ही लिखने के लिए कलम उठाया तो ऐसा लगा कि करोड़ों सूर्य की किरणें मेरी लेखनी में समा गए हो।
तो आओ चले सपनों के सूर्योदय की ओर
सूर्योदय: जैसा कि नाम से ही प्रतित होता है "सूर्य का उदित होना सूर्योदय कहलाता है"
मगर हममें से कितने लोग हे जो उगते सूरज की लालिमा के दर्शन करते हैं, सूर्य का उदय होना और अपनी रौशनी से दुनिया को रौशन करना सुबह का वातावरण मीठी सुबह चिड़ियों की चहचाहट सुनहरा मौसम ठंडी हवा अपने आप में अद्भुत है।
सुबह की चमक इतनी खूबसूरत होती है जिसका वर्णन करना कठिन है, परंतु क्या हम प्रकृति के इस अनमोल उपहार को निहारते हैं उसे महसूस करते हैं यह प्रश्न चिन्ह है।
आज के आधुनिक जीवन शैली में सूर्योदय खो सा गया है लोगों को पता ही नहीं है सूर्योदय का अर्थ क्या है। देर से सोना और फिर देर से उठना सबकी यही दिनचर्या है भौतिकवादी विचारधारा इतना सर चढ़कर बोल रही है कि किसी को एहसास तक नहीं है कि वो सूर्योदय और सुबह के सुंदर वातावरण को खो रहे हैं।
युवा पीढ़ी और सूर्योदय: खासकर युवा पीढ़ी को सूर्योदय का सही महत्व समझना होगा कि सुबह कितनी कीमती है यह सुंदर वातावरण पंछियों का चहकना फूलों का महकना यह कोई चमत्कार से कम नहीं है। सूर्योदय से युवाओं को शिक्षा लेनी चाहिए कि सूरज रोज अपने समय पर उगता है और अपने समय पर डूबता है वैसे ही सभी युवाओं को अपना हर कार्य समय पर करना चाहिए।
युवाओं में बढ़ता तनाव और सूर्योदय : यदि आपके जीवन में बहुत ज्यादा तनाव है समस्याएं हैं निर्णय करने में परेशानी हो रही है तो उगते सूरज को देखिए सूर्योदय देखिए पंछी और चिड़ियों की चहचाहट सुनिए
सुनहरी सुबह की झंकार को महसूस करिए और अपने अंदर नई ऊर्जा और शक्ति को आत्मसात करिए।
सूर्योदय सारी निराशा को समाप्त करता है और आशाओं की किरण से दुनिया को रौशन करता है।
वैसे ही प्रत्येक युवा को अपनी सारी निराशा एवं तनाव से बाहर आने का प्रयास करना चाहिए और अपने जीवन को सूर्य की किरणों की तरह रौशन करना चाहिए ।
"आपको जरूर नई राह मिलेगी आपमें आत्मशक्ति और अदभुत चेतना जागृत होगी और आप सफलता का स्वर्णिम अध्याय लिखेंगे"।
सूर्योदय के साथ नाता : सूर्योदय सुबह के साथ प्रत्येक युवा को अपना गहरा नाता जोड़ना चाहिए यह रिश्ता आपको आत्म सुख आत्मविश्वास , आत्मशांति और कभी ना धोखा देने वाला साबित होगा।
सुबह की किरणों के साथ अपना रिश्ता जोड़िए और असंख्य सूरज की रौशनी को अपने जीवन में लाइए।
सपनों का सूर्योदय: आज का युवा जिंदगी को लेकर कामयाबी को लेकर ढेर सारे सपने तो सजाता है पर जल्दी हताश और निराश भी हो जाता है और फिर डिप्रेशन l
यदि लाख कोशिशों के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है तो सूर्योदय से प्रेरणा लें की सूरज हर दिन डूबता है और नई उम्मीदों और आशाओं के साथ फिर से उदित हो जाता है।
आप भी नई उमंग और तरंग के साथ उदित हो जाइए और सूर्योदय की तरह अपने सपनों को भी रौशन करे जिसकी लालिमा पूरे संसार में फैले।\
स्वास्थ्य और सूर्योदय : आज की युवा पीढ़ी स्वास्थ को लेकर भी बहुत परेशान हैं हार्मोनल डिसबैलेंस बैलेंस ,मोटापा , ब्लडप्रेशर , शुगर थायराइड एनीमिया, विटामिन B12 की कमी और भी ना जाने क्या-क्या यह सब अस्त-व्यस्त दिनचर्या का नतीजा है इसलिए जाग जाइए और सूर्योदय के महत्व को समझिए सुबह का वातावरण एक संजीवनी बूटी है जिससे स्वास्थ में कई तरह के लाभ होते हैं कहते हैं ना सुबह की हवा लाख की दवा और सुबह की सैर के तो अनेकों फायदे हैं
सूर्योदय और योग ध्यान : प्रत्येक युवा को सुबह के अनमोल वातावरण और ध्यान ,योग को अपने जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए।
सूर्योदय का सार : सूर्योदय सुबह का वातावरण प्रकृति द्वारा दिया गया अनमोल उपहार है इसे निहारीये इसे महसूस करिए इसे आत्मसात करिए ।
यदि आप हार गए हैं तो सूर्य की भांति डूबकर फिर से उदित होना सीखिये।
सूर्योदय से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में करोड़ों सूर्य का उजाला लाएं ।