A happy couple sharing a moment, smiling and gazing into each other's eyes with love and joy.

True Love

हम अक्सर सच्चे प्यार के विषय में बातें करते हैं पर सच्चा प्यार तो आदित्य और नेहा ने किया है जो आज के दौर में प्यार करने वालों के लिए एक मिसाल है यह एक मीठी सी true love स्टोरी है आदित्य और नेहा एक स्कूल ट्रिप पर मिले थे दोनों अलग-अलग स्कूल से थे और जीके compition के लिए दिल्ली आए हुए थे। नेहा बेंगलुरु से और आदित्य मुंबई से आया था। इस competition में आदित्य जीत गया और नेहा सेकंड आई और थोड़ी दूर जाकर रोने लगी आदित्य ने यह सब कुछ देख लिया और नेहा के पास जाकर कहने लगा तुम हारी नहीं हो सही मायने में तुम विनर हो तुम्हारे सही जवाब ने मेरा हौसला बढ़ाया और मैं जीत गया। इतना सुनकर नेहा मुस्कुराने लगी और दोनों एक दूसरे को देखते रहे और यहीं से उनके प्यार की शुरुआत हो गई। इसे कहते हैं पहली मुलाकात का प्यार अब तो दोनों अपने-अपने शहर आकर भी एक दूसरे के ख्यालों में खोए खोए रहते थे। एक दूसरे का फोन नंबर होते हुए भी एक दूसरे से बात नहीं कर पा रहे थे। उस प्यारी सी मुलाकात का असर इतना गहरा था कि बिना कुछ कहे ही दोनों के दिल मिल गए। जब वह दोनों स्कूल ट्रिप पर मिले थे तब वह 10th स्टैंडर्ड में थे । 2 साल बाद आदित्य और नेहा कॉलेज फर्स्ट ईयर में आ गए और नेहा ने मुंबई कॉलेज में एडमिशन ले लिया और आदित्य का भी एडमिशन मुंबई कॉलेज में हो गया पर आदित्य के मन में तो कुछ और ही था वह अपना कॉलेज बेंगलुरु से करने के लिए मुंबई यूनिवर्सिटी का  एडमिशन कैंसिल करने आता है। पर होता तो वही है जो डेस्टिनी चाहती है वहां आदित्य को नेहा मिल गई और आदित्य की खुशी का ठिकाना नहीं था आदित्य और नेहा दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर अपने दिल की बात कह दी।   

जरा सोचिए वह पल वह एहसास दो साल के इंतजार के बाद मिलना कैसा रहा होगा यही true love स्टोरी है।   

यह प्यारी सी लव स्टोरी बहुत कुछ सिखाती है कि सच्चा प्यार शब्दों का मोहताज नहीं है आदित्य और नेहा ने एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया था ना ही एक दूसरे से मिले थे उन्होंने सिर्फ एक दूसरे के सच्चे प्यार को महसूस किया था और डेस्टिनी ने उन्हें मिलवा दिया यही सच्चा प्यार है।