Our Story
पिता मेरा आसमान
पिता को शब्दों में परिभाषित करने का साहस मुझमें नहीं है लेकिन फिर भी मैं पिता के विषय में लिखना
पिता को शब्दों में परिभाषित करने का साहस मुझमें नहीं है लेकिन फिर भी मैं पिता के विषय में लिखना चाहूंगी फादर्स डे स्पेशल यह प्यारा सा गिफ्ट दुनिया के हर पिता के लिए।
पिता वो आसमान है, अंबर है जिसकी छांव में हम अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं जिसका साथ दुनिया के हर साथ से बढ़कर है जिसका प्यार दुनिया के हर प्यार से बढ़कर है।
पिता
एक ऐसा साया है जो हमारी परछाई की तरह हमारे साथ चलता है।
दुनिया के सारे मेडल , अवार्ड एक तरफ और पापा की परी होने का गौरव एक तरफ।
हम चाहे जितने भी बड़े क्यों ना हो जाए जब हम लड़खड़ाते हैं तो हमारा हाथ थामने हमारे पापा ही आते हैं।
जब हम रोते हैं तो हमारे आंसू पोंछने वाले हमारे पापा ही होते हैं।
जब हम गिरते हैं तो हमें उठाने वाले हमारे पापा ही होते हैं।
जब हमें भूख लगती है तो हमें खाना खिलाने वाले हमारे पापा ही होते हैं।
हमारी हर ज़िद पूरी करने वाले हमारे पापा ही होते हैं।
जिंदगी के फेलियर और संघर्ष से जब हम दुखी होते हैं तो हमारे जीवन में खुशियों के रंग भरने वाले हमारे पापा ही होते हैं।
पिता बड़े से बड़ा त्याग अपनी संतान के लिए करता है लेकिन उसे कभी नहीं जताता। हर दर्द हर आंसू अकेले ही सह जाता है लेकिन अपनी संतान को अहसास तक होने नहीं देता कि उसे तकलीफ है पिता तो सिर्फ देना जानता है लेना नहीं।
पिता का साथ : दुनिया में वो लोग बहुत खुश नसीब होते हैं जिन्हें अपने पिता का साथ मिलता है पिता का साथ मिलना सौभाग्य है पिता का प्यार मिलना सौभाग्य है।
पिता के साए में जिंदगी गुजारना दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है।
पिता एक विशाल आसमान की तरह है जो हर वक्त अपनी संतान के लिए प्यार बरसाता है खुशियां बरसाता है।
अपने पिता के लिए ऐसा प्यार होना चाहिए ।
नोंक झोंक के लिए भी मुझे पापा चाहिए।
हंसने रोने के लिए भी मुझे पापा चाहिए।
जिंदगी के हर कदम में हर वक्त मुझे पापा चाहिए।
पिज़्ज़ा पेस्ट्री केक चॉकलेट आइस क्रीम के लिए भी पापा चाहिए।
अपने मन की सारी बातें शेयर करने के लिए भी मुझे पापा चाहिए।
जब तक यह जीवन है मुझे पापा चाहिए।
अगर मैं जिंदगी के रेस में हार गई लेकिन मेरे पापा मेरे साथ है तो वही मेरे लिए सबसे बड़ी जीत है ।
पिता है मेरा आसमान ।
पिता है मेरा जहान।
पिता है मेरा सम्मान।
पिता है मेरा अभिमान।
पिता से ही है मेरी पहचान
पिता से ही है मेरी शान।
क्योंकि
पिता है मेरा आसमान।
आज फादर्स डे स्पेशल पर दुनिया की हर बेटी को पिंकी प्रिंसी मैगजीन की तरफ से यह लेख गिफ्ट है जिसमें बहुत बड़ा मैसेज छुपा हुआ है।
पिंकी प्रिंसी मैगजीन का प्यार भरा संदेश दुनिया की हर बेटी के लिए।
हम सभी के जीवन में कई बार ऐसे मोड़ और मुश्किलें आती है कि हम रास्ता भटक जाते हैं अपने भी पराए लगने लगते हैं कुछ समझ नहीं आता और हम दूसरों की बातों में आकर कुछ गलत कदम उठा लेते हैं और यह नहीं सोचते कि हमारे पीछे कौन है कौन है जो दुनिया में हमारा सबसे ज्यादा भला सोचता है उस पर क्या बीतेगी हम जल्दबाजी में निर्णय तो ले लेते हैं लेकिन हमारे एक गलत कदम से हमारे उस विशाल आसमान रूपी पिता को कितनी तकलीफो का सामना करना पड़ता है किस दर्द से गुजरना पड़ता है यह हम नहीं सोचते।
कई बार अपने पिता से हमारे विचार मैच नहीं होते लेकिन उनके विचारों में उनके शब्दों में उनकी हर चीज में यहां तक कि उनके गुस्से और डांट में भी हमारी खुशी और भलाई छुपी होती है।
इसलिए किसी की बातों में आकर कोई निर्णय लेने से पहले एक बार अपने उस विशाल आसमान के बारे में सोच लेना जिसकी छांव में पूरा बचपन बीता है।
दुनिया की हर बेटी अपने पापा के लिए पिंकी और प्रिंसी है।
फादर्स डे के अवसर पर अपने पिता से कह दीजिए :
पापा आप मेरे लिए विशाल आसमान हो जिसमें अनेकों तारे हैं और मैं आपकी परी हूं।