Our Story
कोरा कागज
इस वर्ड को सुनते ही हमारा मन एक Old Song गुनगुनाने लगता है मेरा जीवन कोरा कागज कोरा ही रह गया और एक (Sadness)
इस वर्ड को सुनते ही हमारा मन एक Old Song गुनगुनाने लगता है मेरा जीवन कोरा कागज कोरा ही रह गया और एक (Sadness) उदासी महसूस होने लगता है और हम अपनी जिंदगी की कई ऐसी घटनाओं को इस गाने से जोड़कर देखने लगते हैं और ऐसे समझते हैं कि मेरा सब कुछ खो गया है मेरे पास कुछ नहीं है (My life is Black Board) हम हमेशा अपनी तकलीफ अपनी प्रॉब्लम को हमेशा याद रखना चाहते हैं। कभी भी ऐसी कोई बात जो हमें तकलीफ देती है। हम उसे भूलाना नहीं चाहते हम उसे बार-बार याद करके रोते हैं और अपनी जिंदगी का एक हिस्सा बना लेते हैं और समझने लगते हैं कि Part of My life और दर्द में ही जीने लगते हैं हम इस दुनिया में होकर भी प्रेजेन्ट में होकर भी पहले की दुनिया और पास्ट में ही रहते हैं और हमारी सबसे बड़ी गलती हे कि हम अपनी छोटी सी परेशानी Problem या अतीत की कोई घटना को भी बड़ा बनाने में लगे रहते हैं हमेशा अपनी प्रॉब्लम अपनी तकलीफ को सबसे बड़ा मानते हैं ।
सही अर्थों में कोरा कागज का अर्थ है कि अपनी अतीत की कोई घटना या प्राब्लम जो हमें तकलीफ देती है उसे कोरा कागज समझना चाहिए । जिंदगी के उस पन्ने को हमेशा Blank समझना चाहिए और उस कोरे कागज पर खुशी की कलम से प्यार के शब्द लिखना चाहिए और उस कोरे कागज को प्यार के रंगों से भर देना चाहिए । जो हमेशा हमें सुकुन दें। जिसकी खुशबू हमेशा हमारे जीवन को महकाती रहे और जिसे याद करके हमारे चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहत आ जाये ।